Black Fungus क्या है, ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है, और उसके इलाज कैसे करें? In Hindi.

नमस्कार दोस्तों, Covid-19 की दूसरा लहर के चलते अब एक नया बीमारी ने भी आ कर सबको डरा दिया है जिसका नाम Black Fungus अथवा Mucormycosis कहा जा रहा है l यह बहुत ही दुर्लभ पर जानलेवा बीमारी है l 

ब्लैक फंगस क्या है?

ब्लैक फंगस Mucormycetes नाम का एक फंफुद से फैलता है । यह बीमारी Sinuses को प्रभाव पकता है  जो की इंसान की नाक की पीछे और दो आँख के बीच में होता है । Sinuses के अलावा ये बीमारी इंसान की फेफड़ा ,चर्म और मस्तिसक को भी प्रभाब पकता है । 

Black Fungus से किसको खतरा है?

Black Fungus का संक्रमण किसी को भी हो सकता है चाहे वो बच्चा हो या मध्यम बायस्क का आदमी हो या बूढ़ा हो । हर एक इंसान प्रतिदिन किसी न किसी चीज से Fungus के साथ संपर्क में आता है पर संक्रमण उसी को होता है जिनके रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होता है ।

अगर आप को

  • Diabetes 
  • HIV AIDS 
  • Cancer 
  • Stem Cell Transplant 
  • Neutropenia 
  • Organ Transplant 
  • ज्यादा दिन तक Steroid लेना 
  • सरीर मैं बहत मात्रा मैं Iron है 
  • पोसण की कमी 
  • सरीर मैं अनियमित Acid की मात्रा 
  • शरीर की त्वचा पर जलने से या कटने से हुआ घाव 

ये सब के वजह से दबाई ले रहे हैं तो आप की रोगप्रतिरोधक शक्ति कम जाता है और Black Fungus से संक्रमण की संभाबना बढ़ जाता है । 

ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है? (Symptoms)

Black Fungus क लक्षण इसपे निर्भर करता है की संक्रमण आप की सरीर मैं किस जगह बढ़ रही है ।

संक्रमण की प्रभाब से आप की सरीर मैं तरह तरह का लक्षण अनुभब हो सकता है जैसे की :-

  • बुखार 
  • खांसी 
  • छाती में दर्द 
  • सांस लेने में तकलीफ 
  • मुंह की एक तरफ सूज जाना 
  • सरदर्द 
  • Sinus जम जाना 
  • नाक और मुँह से काले स्लेम अथवा नाक का पानी निकालना 
  • पेट दर्द करना 
  • सर चकराना और उलटी आना 
  • मल मैं रक्त आना 
  • और Diarrhea

और अगर संक्रमण चर्म पर हुआ है तो वो जगह लाल हो कर सूज जाएगा और । संक्रमण शरीर के अन्य अंगों पर भी फैल सकता है। जब संक्रमण शरीर की अन्य अंगों पर फैलता है तो ये आपका तिल्ली और दिल को प्रभाव पड़ सकता है और अगर ऐसा हुआ तो  आपकी मानसिक स्तर में बदलाव आ सकता है और आप Coma मैं भी जा सकते हैं ।  

Black Fungus होने पर क्या प्रभाब होता है? 

Black Fungus से संक्रमण हो जाए तौ आपका  

  • दृष्टि शक्ति हमेशा के लिए जा सकता है
  • शरीर के रक्त में जमावट हो  सकता है 
  • तंत्रिका अथवा Nerve Damage हो सकता है 

Black Fungus का अगर इलाज नहीं हुआ तो यह जानलेवा हो सकता है क्यूँ कि यह बीमारी बहुत  ही दुर्लभ है। गवेषणा से पता चला है की Black Fungus से संक्रमित 54% मरीजों की मौत हो जाती है । पर संक्रमित मरीज का मौत निर्भर करता है की संक्रमण सरीर के किस अंग पर हुआ है । फेपड़ा और मस्तिसक का हुआ संक्रमण ज्यादा जानलेवा होता है । 

Black fungus का इलाज कैसे करें?

अगर आप Black Fungus से संक्रमित महसूस करते हैं तो जल्द ही जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए l 

अगर आपके फेपडा या Sinus संक्रमित है तो डॉक्टर आपके नाक से और गले से कुछ Fluid संग्रह करेंगे या संक्रमित Tissue से थोड़ा हिस्सा काट लेंगे Testing Lab में भेजने के लिए l 

आप के CT और MRI test भी किया जा सकता है देखने के लिए की कहीं मस्तिष्क तक संक्रमण ना फेल गया है l

ये सब करने के बाद आपको कुछ Antifungal medicine दिया जाएगा ताकि Medicine की प्रभाव से Fungus मर जायेंगे और उनका विकसित होना रुक जाए l 

अगर संक्रमण गंभीर है तो आप की शरीर के संक्रमित अंगो को या tissue को काट के शरीर से अलग भी किया जा सकता है l इसमें नाक और आंख भी शामिल है l

Black Fungus से कैसे बचें?

  • जहां पर बहुत सारी धूल और मिट्टी या किसी भी प्रकार के दूषित वायु प्रवाहित हो रहा है उन जगहों से दूर रहें और बहुत जरूरी है तो अच्छे गुणवत्ता के मास्क पहनकर जाएं l
  • दूषित पानी ना पिएं l
  • अगर आपकी रोग प्रतिरोधक शक्ति कम है तो किसी भी मिट्टी का काम जैसे खेती करना, घर की बगीचा की काम करना और वो सब काम जिससे मिट्टी और धूल उड़ रहे हैं वो सब ना करें l अगर कर रहे हैं तो आपकी नाक ,कान और त्वचा को बचाने के लिए Hand Gloves, Mask, Full Pant,Full Sleeve Shirts और मुंह पर Scrap बांध कर काम करें l
  • अगर कुछ भी संक्रमण की लक्षण दिखे तो डॉक्टर के पास जाने के लिए देरी ना करें क्यों की यह बीमारी जानलेवा है और सही वक्त पर इलाज ना मिले तो आपकी मौत हो सकती है अथवा किसी अंग को खो सकते है l

आज हमने क्या सीखा?

हमे दूषित हवा पानी और जगह से दूर रहना चाहिए, हमेशा मुंह, नाक , कान और चर्म को बचा कर रखना चाहिए दूषित चीजों से l और अगर संक्रमित हो जाएं तो जल्द ही जल्द इलाज कर लेना चाहिए l

तो दोस्तों आज हमने Black Fungus के बारे में जानकारी दिया और आशा करते हैं की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सतर्कता अवलंबन करेंगे l ये पोस्ट पसंद आया तो Comments करके जरूर बताएं धन्यवाद l

 

 

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x