PMJJBY Scheme Details In Hindi | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

सभी को मेरा नमन, हम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के एक सविस्तृत जानकारी आपके लिए लाए हैं। इस लेख PMJJBY Scheme Details In Hindi प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे में आप प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना क्या है और इस योजना में कौन कौन सी  लाभ मिलता है ये सब जान पाएंगे और इसके साथ इस योजना में कैसे आवेदन करें ये भी जान पाएंगे। 

तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के जानकारी पाने के लिए इस लेख को अच्छे से पढ़ें। 

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है

PMJJBY Scheme Details In Hindi

यह जीवन ज्योति बीमा योजना उनको इंश्योरेंस का फैसिलिटी देता है जिनके पास बैंक अकाउंट है और उसी बैंक अकाउंट मैं ऑटो डेबिट का सुविधा मिला है। इस स्कीम के तहत सालाना  ₹330 प्रीमियम के तौर पर अपने आप डेबिट किया जाएगा। इंश्योरेंस होल्डर के किसी भी कारण से मृत्यु हो जाने पर 2 लाख की रासी उनके परिवार को मिलेगा।

ये स्कीम LIC और अन्य लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी दे रही है। ये स्कीम बैंक के जरिए ही उपलब्ध है।

PMJJBY Scheme Details In Hindi:- 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

  • मृत्यु के वक्त 2 लाख रुपए तक का डेथ बेनिफिट पॉलिसी होल्डर को मिलता है।
  • यह 1 टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है और इसलिए किसी भी तरह का सर्वाइवल या फिर मैच्योरिटी बेनिफिट नही दिया जाता है।
  • इस स्कीम के तहत जितना भी प्रीमियम भरा गया हो उसको सेक्शन 80 C के तहत इनकम टैक्स मैं छूट मिलती है।
  • पॉलिसी होल्डर को 1 साल का मैच्योरिटी अवधि दिया जाता है लेकिन उन्हें इस अवधि को आगे बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया जाता है।
  • इस योजना का प्रीमियम बहत ही कम है जो 1 आम गरीब इंसान भी आसानी से भर सकता है।
  • प्रीमियम का भुगतान करने के लिए पॉलिसी होल्डर को न ही कोई बैंक न ही इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस मैं जाना पड़ेगा। प्रीमियम के पैसे पॉलिसी होल्डर के अकाउंट से अपने आप काट लिए जाते है।

 

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1- पास के कोई भी बैंक या फिर इंश्योरेंस कंपनी ऑफिस मैं जाएं और ये पॉलिसी के लिए आवेदन पत्र मांगें।

Step 2- आगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग मैं इंश्योरेंस सेक्शन पर जाके आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं।

Step 3- ऑनलाइन हो यानोफ्लाइन आवेदन पत्र मैं मांगे हुए सारे इन्फॉर्मेशन भरे साथ ही साथ जरूरी कागजात को भी फॉर्म के साथ जोड़े।

Step 4- फॉर्म भरने के बाद आप सीधे तौर पर प्रीमियम फीस भर सकते हैं।

Step 5- प्रीमियम भर देने के बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगा उसपर दिया गया रेफरेंस नंबर संभाल कर रखें।

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पात्रता के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

ये पॉलिसी लेने के लिए आपको सिर्फ 2 ही डॉक्यूमेंट की जरूरत है।

  • आधार कार्ड
  • पॉलिसी फॉर्म

कौन कौनसे बैंक ये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ दे रहे हैं?

  • इलाहाबाद बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • भारतीय महिला बैंक
  • कनारा बैंक
  • सेंट्रल बैंक
  • यूनियन बैंक
  • देना बैंक
  • फेडरल बैंक
  • HDFC बैंक
  • ICICI बैंक
  • IDBI बैंक
  • इंडुसिंड बैंक
  • केरला ग्रामीण बैंक
  • कोटक बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजय बैंक

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम करने की प्रोसेस क्या है?

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form

Step 1- पॉलिसी होल्डर को वही बैंक या इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस मैं जाना पड़ेगा जहां से उन्होंने ये प्लान का खरीदी करी थी।

Step 2 –इंश्योरेंस क्लेम का फॉर्म भरें। आम तौर पर फॉर्म मैं नाम, पता, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, हॉस्पिटल का डिटेल्स ये सब मांगा जाता है।  ये फॉर्म इस लिंक से फ्री मैं डाउनलोड भी किया जा सकता है। 

https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx

Step 3- ये फॉर्म भरने बाद इसपर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट या फिर डेथ सर्टिफिकेट को अटैच करें। और बैंक या इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस मैं इसका भुगतान करें।

Step 4- ऑफिस के अधिकारी ये डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे। वेरिफाई करने तक का इंतजार करें।

Step 5- सब डिटेल्ड वेरिफाई होने के बाद क्लेम का रासी आपके अकाउंट मैं जमा कर दिया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Video

निस्कर्ष

उम्मीद करते हैं  की आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के वारे में अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपको यह लेख “PMJJBY Scheme Details In Hindi प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे” पसंद आया तो कमेंट्स करके जरूर बताएं और और लेख को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद। 

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x