MBBS क्या है? MBBS Full Form in Hindi, MBBS पढ़ने के लिए योग्यता और सिलेबस क्या है ? MBBS से जुड़े हर एक जानकारी हिन्दी में

नमस्कार दोस्तों,क्या आप जानते हैं की MBBS क्या है? MBBS Full Form in Hindi, MBBS पढ़ने के लिए योग्यता और सिलेबस क्या है? MBBS से जुड़े हर एक जानकारी हिन्दी में लेख में आपको बताएंगे। अगर आप भी एक MBBS आशार्थी हैं तो यह लेख आपकी बहत काम या सकता है। तो इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें। 

MBBS Full Form in Hindi

Full Form of MBBS in Hindi- Bachelor of Medicine and a Bachelor of Surger ( बैचलर आफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी ) एमबीबीएस का फुल फॉर्म हिन्दी में- “चिकित्सा स्त्रातक और शल्य चिकित्सा स्त्रातक” कहते हैं।

MBBS क्या है?

MBBS क्या है? MBBS Full Form in Hindi Image

एमबीबीएस छात्रों को बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी में दी जाने वाली डिग्री है । ये डिग्री तकरीबन 5 साल की होती है, जिसको पूरा कर के स्टूडेंट्स डॉक्टर बन सकते हैं। इस डिग्री प्रोग्राम मैं एनरोल करने के लिए 1 एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है जिसको पूरे विश्व मैं सबसे कठिन परीक्षाओं के समान माना जाता है।

डॉक्टर बनना कई छात्रों का सपना होता है। कई सारे उस सपने को पूरा कर पाते है  तौ कई सारे नहीं कर पाते। डॉक्टर का पेसा हमेशा से ही एक लोकप्रिय करिअर ऑप्शन है। डॉक्टर बनने के लिए जो बुनियादी योग्यता चाहिए वो है MBBS का डिग्री। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया –

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • एंट्रैक 5 परीक्षा को NEET कहा जाता है।
  • इस परीक्षा मैं पास होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए 50%, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 45% और ओबीसी, एसटी या सीएस श्रेणी के लिए 40% है मार्क्स लाना ही होगा।

MBBS सिलेबस –

सेमेस्टर 1 और 2 – प्रथम सेमेस्टर मैं 3 ही सब्जेक्ट्स पढ़ने दिया जाता है जो की हैं एनाटोमी, बायोकेमिस्ट्री एंड फिजियोलॉजी।

सेमेस्टर 3,4 और 5 – ये 3 सेमेस्टर मैं कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और क्लिनिकल पोस्टिंग इन वार्ड जैसे सब्जेक्ट्स का अध्ययन होता है।

सेमेस्टर 6,7,8 और 9 – इस सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले विषय सामुदायिक चिकित्सा, चिकित्सा और संबद्ध विषय, प्रसूति और स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जरी और संबद्ध विषय और नैदानिक ​​पोस्टिंग हैं।

पहले पांच सेमेस्टर को पैराक्लिनिक सेमेस्टर कहा जाता है जबकि अंतिम 3 को क्लिनिकल कहा जाता है।

मेडिकल डिग्री के लिए कुछ बेहतरीन कॉलेज-

  • AIIMS
  • PGIMER
  • CMC वेल्लोर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर
  • जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • किंग जॉर्ज के मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • st john’s मेडिकल कॉलेज
  • श्री राम चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल

इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। कई छात्र इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद केवल परीक्षा की तैयारी के लिए एक साल की छुट्टी लेते हैं। साल की छुट्टी लेने के बाद भी अधिकांश उम्मीदवार परीक्षा पास करने में असफल हो जाते हैं। इस परीक्षा की सफलता दर बहुत कम है। अगर कोई निजी संस्थान से कोर्स पूरा करना चाहता है तो भी कोर्स की फीस बहुत अधिक है। यदि कोई भारत के किसी निजी संस्थान में इस कार्यक्रम से गुजरता है तो पाठ्यक्रम की फीस लगभग 20 से 70 लाख आती है।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई निम्नलिखित में विशेषज्ञता के लिए जा सकता है:

  • नेत्र विज्ञान
  • हड्डी का डॉक्टर
  • अनेस्थिसियोलॉजी
  • प्रसूति एवं स्त्री रोग
  • मनश्चिकित्सा
  • बच्चों की दवा करने की विद्या
  • त्वचा विज्ञान

ये भी पढ़ें – 

निष्कर्ष 

डॉक्टर बनना हर किसी के बस की बात नहीं होता। दिन रात मन लगा के पढ़ने से ही Neet का परीक्षा में पास हो कर MBBS पढ़ने के लिए लायक बन पाएंगे। हर करोड़ों बिद्यार्थी NEET का परीक्षा देते हैं और उनमे से सिर्फ उन कुछ हजारों पास हो पाते हैं जिन्होंने पढ़ाई में अविष्यसनीय महनत किए थे। तो अगर आप का भी सपना है डॉक्टर बनने का तो आपको अधिक से अधिक महनत करना पड़ेगा। 

आपको यह लेख MBBS क्या है? MBBS Full Form in Hindi MBBS से जुड़े हर एक जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट्स करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों में या परिवार जनों में इसको शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x