लॉकडाउन (Lockdown) में देखने के लिए Best Movies और Web Series

नमस्कार दोस्तों यह Covid महामारी के कारण पिछले 1 साल से घर में बैठे हुए है सब l घर में खाली बैठ कर बिना काम धंधा के लगभग सबको Depression आ गया है l यह Depression के कारण आत्महत्या भी बढ़ रहा है l इस लिए मनोवैज्ञानिक सलाह दे रहें है की घर में कुछ न कुछ काम करते रहें और काम के साथ साथ कुछ मनोरंजन का भी ध्यान रखें मन को हल्का करने के लिए l तो आज हम कुछ Lockdown Best Movies और Web Series के बारे में आपको बताएंगे जिसको आप इस लॉकडाउन में देख कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं l

वैसे तो मनोरंजन के लिए बहुत सारी चीज होते है जैसे की कुछ खेल खेलना, अपने Hobby follow करना, Movies या Web Series देखना l आज कल बहुत लोग फिल्म या Web Series देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं l

Lockdown Best Web Series:-

वैसे तो बहुत सारी ऐसे Web Series हैं जो अच्छा है देखने के लिए पर हम कुछ बहुत ही लोकप्रिय Web Series के बारे में आप को बताएंगे l

1. The Family Man Two

इस Web Series एक Action Drama Series है जिसमे एक Middle class आदमी भारत की एक जासूस संस्था में काम करता है और अपनी Family की भी ध्यान रखता है और किस तरह एक छद्मबेशी आतंकवादी की जाल में फंस जाता है वह दिखाया गया है l इसमें Lead role मैं मनोज बाजपाई हैं जो श्रीकांत तिवारी के रोल कर रहें हैं और उनके पत्नी की किरदार में साउथ फिल्म Industry के जाना माना हीरोइन प्रियामणि हैं l एस Web Series को आप Amazon Prime पे देख सकते हैं और इसमें 10 एपिसोड हैं जिनको देखने में आपको बहुत मजा आयेगा l

2. Mirzapur

इस Web Series को कौन नही जानता l ये भी एक Action Drama Webseries है और इसके पहला भाग 2018 में आया और दूसरा भाग 2020 अक्टूबर महीना मैं आया l अगर आप इस Web Series के वारे मैं नहीं जानते हैं तो बता दूं कि इस Web Series उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर शहर की एक गैंगस्टर की परिवार त्रिपाठी परिवार पर आधारित है जो देसी पिस्तौल अथवा कट्टा का व्यापार करता है और पूरा मिर्जापुर को अपने हाथ में ले कर चलता है l बाद में इस परिवार में नाटकीय रूप से 2 भाइयों कैं प्रवेश होता है जिनकी दुश्मनी उस परिवार के बेटा मुन्ना भैया के साथ है l फिर कहानी बहुत नाटकीय हिसाब से चलता है जिसको आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं l

इसमें मुख्य किरदार की रूप से पंकज त्रिपाठी हैं जो त्रिपाठी परिवार के मुख्य कालीन भैया का किरदार निभा रहे हैं और उनके साथ दिव्येंदु शर्मा जो मुन्ना भैया का किरदार कर रहे हैं ,फिर अली फजल हैं जो गुड्डू भैया और विक्रांत मासे जो बबलू भैया का किरदार कर रहें हैं । अगर आप Crime Action Drama की शौक रखते हैं तो इसके देखने में आपको बहुत मजा आयेगा

3. Stranger Things 4

ये एक English Science Fiction Web Series है l इस Web Series मैं कहानी थोड़ी हटके है जो देखने में बहुत रोमांचक लगता है l इसकी कहानी हमारी दुनिया कि विपरीत जो दुनिया है जिसमे असुर दानव और डरावने जानवर होते हैं जिसको इंग्लिश में Upside Down Universe भी कहा जाता है Science की Theory मैं उसके ऊपर आधारित है l

कहानी के अनुसार स्कूल में पढ़ते 4 दोस्त होते हैं और अचानक एक रात जब वो चार दोस्त खेल के अपने अपने घर लौटते हैं तो उनमें से एक लड़का कहीं गायब हो जाता है l उसके घर वाले और वहां के पुलिस बहुत ढूंढते हैं पर वो लड़का नहीं मिलता l पर एक दिन उस लड़के की दोस्त एक ऐसी छोटी लड़की से मिलते हैं जिसकी संपर्क वो विपरीत दुनिया से संबंध है और उस छोटी लड़की मैं कुछ Super Power भी हैं l वो लड़के के दोस्त उस छोटी लड़की की मदद से जानते हैं कि उनका वो खोया हुआ दोस्त उस मायावी विपरीत दुनिया में ही कहीं खो गया है और वो कैसे उस खोए हुए दोस्त को उस दुनिया से वापस ले आते हैं ये सब बहुत ही रोमांचक हिसाब से दिखाया गया है इस Web Series मैं l

इस Web Series का 3 भाग है और इसको आप Netflix में देख सकते हैं और आपको देखने में बहुत ही मजा आयेगा l

4. Anime

Japanese Cartoon को Anime कहा जाता है और यह बहुत ही रोमांचक होता है l Anime एक ऐसा कार्टून है जिसको बच्चे से ले कर बयस्क सब देख सकते हैं l एक साधारण कार्टून शो और Anime में बहुत फर्क होता है क्यों कि Anime में एक बेहतरीन कहानी होती है जिसको अगर आप एक Episode भी देख ले तो आप देखना छोड़ नहीं पाएंगे l Anime की बहुत सारी श्रेणियां होती है जैसे Action, Drama, Romantic l और हर कोई श्रेणी का Anime में उच्च कोटि के कहानी होते हैं l 

वैसे तो हजारों Anime हैं देखने लायक पर कुछ लोकप्रिय Anime के बारे में बता देता हूं

  • Naruto
  • One Piece
  • Attack On The Titan
  • Hunter X Hunter
  • Bleach
  • My Hero Academia
  • Dragon Ball Z
  • Demon Slayer
  • Black Clover
  • Full Metal Alchemist

यह कुछ बहुत ही लोकप्रिय Anime हैं जिसको आप Netflix में भी देख सकते हैं और बहुत सारी Anime Websites हैं वहां पर भी l

5. Paatal Lok

Paatal lok एक Dark Crime Thriller Web Series है जिसकी कहानी के अनुसार कुछ Most Wanted अपराधी एक न्यूज चैनल की प्रसिद्ध रिपोर्टर को मारने की कोशिस मैं पुलिस के हात पकड़ा जातें हैं और उनका Case एक Police वाले को मिलता है जिसको सब नालायक समझते हैं । पर वो पुलिस वाला कैसे वो Case की जांच पड़ताल करता है और वो अपराध की सड़यंत्र को पता लगा कर उस Case  को Solve बहत ही करता है और Underworld की कुछ गूढ़ रहस्य से वाकिब होता है ये सब एक रोमांचक नाटकीय रूप से दिखाया गया है l इसको देखते वक्त आप को एक सेकंड भी TV या Mobile छोड़ने का मन नहीं करेगा क्यों ये Web Series देखने में बहुत रोचक लगता है l

इस Web Series को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं l

Lockdown Best Movies:-

Web Series की तरह बहुत सारी Movies भी हैं जो बहुत अच्छे हैं पर हम गिने चुने कुछ लोकप्रिय Movies के बारे में बताएंगे l

6. Tenet

ये Movie 2021 की सबसे चर्चित Best Movie है l इसके Director बिस्व प्रसिद्ध Christopher Nolan हैं जो Titanic Movie के भी Director रहे चुके हैं l इस Movie इतने चर्चित होने का दो कारण है 

  1. इसके Director Christopher Nolan हैं
  2. ये Movie की जटिल कहानी 

कहानी की बात करें तो इस Movie ka बीसय Time Travel अथवा समय यात्रा के ऊपर आधारित है l और उसका कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध के समय पर चलती है जिसको l इसकी कहानी को समझना बहुत ही मुश्किल है और किसी को समझना तो नामुमकिन है l बहुत लोग इस Movie को 4-5 बार देखते है इसकी कहानी को ठीक से समझने के लिए l कहानी जटिल जरूर है पर बहुत ही रोचक भी है l

आप भी इस movie को जरूर देखें और समझने की कोशिश कीजिए l इसको आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं, इसके अलावा बहुत सारी अन्य Websites भी हैं जहां पर आप ये Movie Free देख सकते हैं और Download भी कर सकते हैं l हमारे दावा है की आप इस Movie को एक बार मैं नहीं समझ सकते l अगर आप एक ही बार में समझ गए तो हमे कॉमेंट कर कर के जरूर बताइएगा l

7. Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba the Movie: Mugen Train

Tenet Movie के बाद ये दूसरा Movie है जो 2021 में सबसे चर्चित रही l

ये एक Anime Movie है जिसको Japanese Cartoon Movie भी कहा जाता है l इस Movie की सबसे खास बात ये है की , Tenet Movie पूरा विश्व में जितना कमाई किया ,ये Movie उससे भी ज्यादा कमाई सिर्फ जापान में ही कर दिया ,और जब ये पूरी दुनिया में Release हुआ तो 2021 का World Wide Top Grossing Movies के List में 4th में नाम आ गया l

खबर के अनुसार ये Movie अबतक 439 Million US Dollar की कमाई कर चुका है l 

इससे आप को पता लग गया होगा की ये Movie कितनी रोचक होगा देखने में l इसकी कहानी तो हम आप को नहीं बता सकते क्यों की कहानी बता देने से आप की मजा कम जायेगा देखने मैं तो सबसे अच्छा होगा की आप ये movie खुद देखें और Comment Box में बताएं Movie कैसा लगा l

ये Movie बहुत सारी Anime Websites पर मौजूद है वहां पर आप देख सकते हैं l

8. Ludo

ये एक हिंदी Black Comedy Movie है और उसमें भारत की बहुत सारी जनामना अभिनेता और अभिनेत्री जैसे की Pankaj Tripathi, Rajkumar Rao, Aditya Roy Kapoor, Abhishek Bachchan, Amitabh Bachchan, Sanaya Malhotra, Fatima Sana Shaikh प्रमुख बहुत सारी किरदार निभा रहे हैं l

ये Movie की कहानी थोड़ी जटिल है क्यों की इसमें सिर्फ एक कहानी नहीं है, 4 लोगों की 4 कहानी मिल कर इस Movie की कहानी बनी है l इसकी कहानी में एक सेक्स टेप , एक पैसे से भरा सूटकेस और एक अस्थिर स्कोर शामिल है जो इसकी कहानी को रोमांचक और मजेदार बना देती है देखने में l

इस Movie को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं l Comments करके जरूर बताएं की Movie कैसा लगा l

9. Dil Bechara

 Dil Bechara ये Movie के बारे में भारत का हर एक को पता है क्यों की ये Movie हमारे चहेते Film Star दिबंगत सुशांत सिंह राजपूत के आखरी Movie थीl 

ये एक Romantic Movie है और इसकी कहानी बहुत अच्छा है जो दिल को छू जाता है l इसमें सुशांत सिंह राजपूत मुख्य चरित्र “Manny” का किरदार कर रहे हैं और उनके विपरीत मैं संजना संघी “Kizie” का किरदार निभा रहे हैं l

इसकी कहानी एक English उपन्यास “The Fault In Our Star” की कहानी पर आधारित है इसके ऊपर पहले एक English Movie भी बनी है l

इसकी कहानी की बात करें तो Movie की दोनों ही हीरो और हीरोइन को Cancer होता है और दोनों ही अपने जीवन की आखिरी पड़ाव पर होते हैं ,एक दिन वो दोनों संयोग बस्तः एक दूसरे से मिलते है फिर उन दोनों में दोस्ती होता है फिर समय ऐसा आता है कि वो दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगते हैं , फिर कहानी नाटकीय रूप से आगे बढ़ता है कैसे वह दोनों अपनी प्रेम कहानी में एक दूसरे के लिए संघर्ष करते हैl

कहानी को अच्छे से महसूस करने के लिए आपको Movie देखना होगा l ये Movie आपकी आंखों में जरूर आँसू भर देगाl

इसको आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं इसके अलावा ये Movie अब TV पर भी आ गया है तो आप ये Movie जरूर जरूर देखें और हमे Comments पर जरूर बताएं की आपको कैसा लगा l

निस्कर्श:-

तो ये रही कुछ Lockdown Best Movies और Web Series जिसको आप लकडॉन में देख कर उपभोग कर सकते हैं और अपना समय बिता सकते हैं l Comments करके जरूर बताइएगा की ये पोस्ट आप को कैसा लगा l 

धन्यवाद l

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x