आज कल, विभिन्न नियमों और शर्तों के साथ बाजार में आसानी से टर्म इन्शुरन्स उत्पादो उपलब्ध की अधिकता है। जब एक सूचित विकल्प चयन करने की बात आती है, तो ग्राहकों से उत्पाद का सही चयन करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा और समय देने की अपेक्षा की जाती है। इसके अलावा, हो सकता है कि उत्पाद बिमा धन के कारणहमारे लिए उपयोग ना हो। तो इसके लिए हम आपके लिए ये पोस्ट लाये है, जिससे की आपको ये चुनने में कोई समस्या न हो।
नमस्कार दोस्तों, LIC नाम भारत के बच्चों से बूढ़ों तक सबको पता होता है। लगभग हर एक भारतीय नागरिक का LIC का बीमा होत्या है। LIC लगभग हर तरह की बीमा प्रदान करता है और उसमे से एक है LIC सरल जीवन बीमा। अगर आप LIC सरल जीवन बीमा के वारे में जानने के लिए इच्छुक हैं तो आप निलकुल सही जगह आए हैं।
आप इस लेख में “सरल जीवन बीमा योजना क्या है? LIC Saral Jeevan Bima Yojana 2021 और बीमा योजना के लाभ?” आदि जैसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तौ इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें।
सरल जीवन बीमा योजना क्या है? Saral Jeevan Bima Yojana in Hindi
सरल जीवन बीमा योजना एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। यह इंश्योरेंस प्लान 1 नॉन लिंक्ड और नॉन पार्टिफिपेटिंग इंश्योरेंस प्लान है। ये प्लान अगर कोई लेना चाहे तो ऑफलाइन ऑफिस मैं जाकर या फिर ऑनलाइन भी ले सकते हैं।
टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या होता है?
यह इंश्योरेंस प्लान बहुत सस्ता प्रीमियम पर सबसे ज्यादा इंश्योरेंस कवर देता है। ये प्लान पर कोई भी डेथ मैच्योरिटी नही होती है। ये प्लान बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है जो की बहत सारे इंश्योरेंस कंपनियां बेचते है। LIC का सरल जीवन पॉलिसी भी इसी तरह का 1 प्लान है।
डेथ बेनिफिट 2 तरह से मिलता है। जो लोग सिंगल प्रीमियम पॉलिसी का उपयोग करते हैं उन्हें प्रीमियम अमाउंट का 125% के साथ साथ एश्योर्ड डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है। जो लोग रेगुलर प्रीमियम भरते हैं उन्हें डेथ बेनिफिट के तौर पर आखरी 10 प्रीमियम मैं सबसे ज्यादा प्रीमियम का अन्युलाइज्ड वैल्यू के साथ एश्योर्ड बेनिफिट का लाभ होता है।
LIC सरल जीवन बीमा योजना क्या है? LIC सरल जीवन बीमा प्लान का बुनियादी जानकारी – LIC Saral Jeevan Bima Yojana 2021
LIC सरल जीवन बीमा खरीदने से पहले निम्नलिखित बेसिक जानकारी जान लेना चाहिए
- 18 साल से कम के लोग ये प्लान नही खरीद सकते।
- 65 साल होने के बाद लोग ये प्लान नही खरीद सकते।
- ये प्लान का टर्म 5 से 40 साल तक होता है।
- इसका प्रीमियम 1 साल मैं, 6 महीने मैं, 1 महीने मैं या फिर 1 ही साथ मैं सब प्रीमियम भी भरा जा सकता है।
- ये प्लान मैं राइडर्स नही ले सकते है।
- मैच्योरिटी का कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट नही मिलता।
- आत्महत्या को ये प्लान कवर नहीं करता।
- ये पॉलिसी मैं पॉलिसी को गिरवी रख कर कोई लोन नहीं लिया जा सकता।
- यह प्लान का प्रतीक्षा समय रिस्क के बाद 45 दिन तक होते है।
- पॉलिसी को रिवाइव करने के बाद प्रतीक्षा समय बैध नही होता।
- दुर्घटना जनक मृत्यु को भी यह प्लान कवर करता है।
- यह प्लान के प्रीमियम सेक्शन 80 C ke तहत इनकम टैक्स मैं डेडक्शन भी मिलता है।
सरल जीवन बीमा के लाभ
- मृत्यु का लाभ
- परिपक्वता लाभ
- कर लाभ
- बड़ी बीमा राशि छूट
- प्रीमियम भुगतान के विकल्प
- प्रीमियम भुगतान मोड
LIC सरल जीवन बीमा के लाभ
सरकार ने LIC सरल जीवन बीमा का डेथ बेनिफिट पर कोई रोक नहीं लगाई है। लेकिन LIC ने 25 लाख की रासी तय कर रखी है। LIC का ऑफलाइन टर्म प्लान पर 50 लाख तक का डेथ बेनिफिट तक का लाभ उठा सकते हैं लेकिन ऑनलाइन टर्म प्लान जिसको सरल बीमा पॉलिसी भी कहा जाता है, सिर्फ 25 लाख तक का कवर दे रहा है। अगर किसी को एश्योर्ड बेनिफिट 25 लाख तक का ही चाहिए उसके लिए ये प्लान बहत लाभदायी होगी।
सरल जीवन बीमा के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया
- पास के कोई भी इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस को जाए।
- सरल बीमा के के आवेदन पत्र का मांग करें।
- आवेदन पत्र को पूरा करने के साथ साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट को साथ मैं अटैच करें।
- इंश्योरेंस कंपनी मैं जो ऑफिसर इंचार्ज होंगे उनके पास आवेदन पत्र सबमिट करें।
- सब वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको इसके बारे मैं जानकारी दे दी जाएगी।
सरल जीवन बीमा के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया
- आपके पसंद के इंश्योरेंस कंपनी के वेबसाइट को विजिट करें।
- होमपेज मैं लाइफ इंश्योरेंस प्लान को खोजें।
- लाइफ इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत सरल बीमा योजना पर क्लिक करें।
- मांगा गया एनफॉर्मेशन सब भरें और कुछ डॉक्यूमेंट जो मांगा गया है उसका डिजिटल फॉर्मेट मैं अपलोड कर दें।
- पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- वेरिफिकेशन होने के बाद आपको नोटिफिकेशन आ जायेगा।
सरल जीवन बीमा के लाभ के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- साइन किया गया प्रपोजल फॉर्म
- KYC डॉक्यूमेंट ( आधार, वोटर कार्ड, पान कार्ड, आदि)
- सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मेडिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट
- अगर आपको Mutual Funds Kya Hai? जानना है तो ये पोस्ट जरूर पढ़िए
- अगर आपको Health Insurance Kya Hai जानना है तो ये पोस्ट जरूर पढ़िए
- अगर आपको Bima Kya Hai हेल्थ इन्श्योरेन्स क्या है? तो ये पोस्ट जरूर पढ़िए
FAQ
सरल जीवन बीमा योजना की सामान्य विशेषताएं क्या हैं?
यह बीमा योजना 16 से 65 वर्ष की आयु के बीच पॉलिसीधारकों के लिए सुलभ है। इस बीमा के तहत जब खरीदार 70 वर्ष की आयु तक पहुंचता है तो योजना स्वतः समाप्त हो जाती है। पॉलिसी में 5 वर्ष की न्यूनतम अवधि और अधिकतम अवधि 40 वर्ष होती है और इस बीमा योजना में न्यूनतम राशि 5 लाख और अधिकतम राशि 25 लाख तक होती है।
क्या सरल जीवन बीमा योजना ऑनलाइन खरीदी जा सकती है?
जी हाँ इस बीमा को आप अनलाइन भी खरीद सकते हैं। यदि आप योजना को ऑनलाइन खरीदते हैं तो प्रीमियम में 20% की छूट दिया जाएगा। इसके अलावा, लोग अपने घरों की सुविधा से विभिन्न नीतियों, कीमतों और लाभों का मूल्यांकन करने में सक्षम होंगे।
क्या सरल जीवन बीमा योजना कर लाभ प्रदान करती है?
जब आप सरल जीवन बीमा खरीदते हैं, तो आपको जीवन बीमा और कर लाभ दोनों मिलेगा। 1961 के आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत भुगतान किए गए सरल जीवन बीमा प्रीमियम कर पर कटौती मिलेगा और इसके अलावा, लाभार्थी को दिए जाने वाले मृत्यु लाभ अधिनियम की धारा 10(10D) के तहत कर-मुक्त हैं।
निष्कर्ष
सरल जीवन बीमा खरीदना किसी भी साधारण बीमा खरीदने जितना ही आसान है। उम्मीद करते हैं की इस लेख “सरल जीवन बीमा योजना क्या है? LIC Saral Jeevan Bima Yojana 2021 और बीमा योजना के लाभ?” से आपको सरल जीवन बीमा योजना के शविशेष जानकारी प्राप्त हुआ होगा।
अगर आपको इस लेख पसंद आया तो कमेंट्स करके जरूर बताएं और और लेख को शेयर जरूर करें धन्यवाद।