नमस्कार दोस्तों, आप सभी ने Apple iPhone की नाम सुना होगा और सबको पता होगा की वो बहुत ही महंगा होता है l iPhone की गुणवत्ता बहुत ही उच्च कोटि के होते हैं इसलिए iPhone को Premium Smartphone Brand कहा जाता है । तो आज हम जानेंगे की Apple iPhone Kya Hai? आईफोन क्या है और Apple iPhone इतना महंगा क्यों होता है?
Apple Company के वारे मैं कुछ जानकारी
Apple एक American Multinational Technology Company है जो Mobile, Computer और दूसरी Electronic Products बनाने के लिए मशहूर है l
Company को 1 April 1976 को Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne ने बनाया था l 45 साल के बाद आज इस Company में लगभग 147,000 Employees काम कर रहे हैं और Company का 260.17 Billion USD का Revenue हैl Apple दुनिया का सबसे बड़ा Electronic Manufacturing Company है l
Apple Company अपना पहला iPhone 9 January 2007 को Launch किया था और वो इतना लोकप्रिय हो गया की लगभग 60 लाख Unit iPhone की बिक् गई थी l तो आइये पहले ये जानते हैं iPhone Kya Hai?
और पढ़ें:
आई फोन क्या है (iPhone Kya Hai? in Hindi)
iPhone Kya Hai? – iPhone अमरीका के Apple कंपनी की Smartphone है जिसको Computer, iPod, Digital Camera और Internet connection को Touch Screen से एक साथ जोड़ कर बनाया गया है। iPhone का Launch 2007 June 29 को हुआ था जिस पर उस समय की सबसे ताकतवर Processor के साथ साथ Camera भी उस समय की सभी फोन से बेहेतर दिया गया था।
दूसरी कंपनी के Smartphone से iPhone अलग है क्यूँ कि iPhone में जो Operating System होता है वो Apple कंपनी का खुद का है।दूसरे Smartphone Brands सिर्फ Android का इस्तेमाल करते हैं जो उनके खुद का नहीं होता। iPhone दूसरे Smartphone से अलग होने का एक और कारण है वो है Processor। जहां पर दूसरे Smartphones कंपनी Snapdragon और MediaTek का इस्तेमाल करते हैं.
iPhone Apple का खुद का Processor Bionic Chipset का इस्तेमाल करता है जो बहुत ही Optimized होता है। अपनी खास Operating System के वजह से iPhone को एक Computer की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और ये वैशिष्टय अपने आप मैं ही श्रेष्ठ है।
इसके अलावा बहत सारे परीक्षण से पता चला है की iPhone दूसरे Smartphone की तुलना मैं थोड़ा सा ज्यादा तेज चलता हैl क्यूँ की iPhone मैं Apple के खुद की Operating System और Processor का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे कोई Ad नहीं आता और Phone मैं कोई अनाबस्यक Bloatware नहीं होता।
अभी दुनिया के सबसे Powerful Chipset Apple का A14 Bionic Chipset है जो iPhone का Latest Model iPhone 12 में इस्तेमाल किया जा रहा है। iPhone अपनी Camera का भी बहुत ध्यान देता है और उसका Camera इतना अच्छा है की उसमे कोई Film की shooting हो जाए ऐसा Apple कंपनी का दावा है।
ये सब कारण के वजह से ही iPhone दुनिया में सबसे बेहतर Smartphone है और सबसे ज्यादा भरोसेमंद भी।
Apple का सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है?
Apple का सबसे महंगा फ़ोन और Latest Phone है iPhone 13 Pro Max, जिसकी कीमत बाहर देशों में 1,04,511 रुपये है पर वो भारत में लगभग 1,59,990 रुपये है। (As on Oct 2021)
Best Apple iPhones List / बेस्ट Apple फ़ोन्स लिस्ट
बेस्ट Apple फ़ोन्स / Best Apple Mobile Phones | Price |
---|---|
Apple iPhone 13 Pro Max | ₹159900 |
Apple iPhone 12 | ₹53999 |
Apple iPhone 11 | ₹41999 |
Apple iPhone 12 Mini | ₹42099 |
Apple iPhone XR | ₹32999 |
Apple iPhone 12 Pro Max | ₹115990 |
Apple iPhone SE 2020 | ₹30099 |
Apple iPhone 11 128GB | ₹48699 |
Apple iPhone 11 Pro | ₹101600 |
Apple iPhone X | ₹76299 |
Apple iPhone इतना महंगा क्यूं होता है?
वैसे तो Apple iPhone दुनिया के हर जगह मैं महंगा होता है पर हमारे देश भारत में सबसे महंगा बिकता हैl आपको जानकर हैरानी होगी की Apple का जो Latest Phone है iPhone 12 Max, उसका कीमत बाहर की देशों में 80,000 है पर वो भारत में लगभग 1,30,000 के बिक रहे हैंl मतलब यहां iPhone 12 Max खरीदने के लिए 50,000 रुपये ज्यादा देना पड़ता हैl इससे आप को पता चल ही रहा होगा की हम भारत के लोग कितने महंगाई मैं चल रहे हैंl
ये जो आसमान छूती महंगाई है, उसके 3 बड़ा कारण है l
1. भारत मैं iPhone का कोई Factory नहीं है :-
शायद ही आप को पता होगा की भारत में iPhone नही बनता,जो भी बिकता है वो सब बाहर की देशों से आमदनी किया जाता है इसलिए ये iPhone ki महंगाई की एक कारण है। Foxconn नाम का एक Company है जो Apple के Third Party Supplies के हिसाब से भारत और अन्य देशों में iPhone और दूसरी Apple Product बेचता है।
जब किसी भी चीज मैं Third Party Company या Person मौजूद होता है तो वो अपना मुनाफा रखने के लिए Product को उस हिसाब की कीमत में बेचता है ।
पर iPhone की कुछ Model जैसे की iPhone SE और iPhone 7 को भारत में Assemble किया जाता है बाहर की देशों से उसके Parts मंगा कर इसलिए ये Phone थोड़ा सस्ता होता है Latest Model की तुलना में l
2. आमदनी के उत्पादों के ऊपर भारत सरकार के द्वारा लगाया हुआ Heavy Tax:-
जैसे कि हमने आप को बताया iPhone बाहर से आमदनी किया जाता है और भारत में बेचा जाता है, तो को बाहर से जब मंगाते हैं तब भारत सरकार इसके लिए Tax असूल करता है l
पिछले साल की April महीना मैं भारत सरकार बाहर से मंगाए जाने वाला सामान में GST 12% से 18% बढ़ा दिए तो iPhone की कीमत भी उसके वजह से 5% बढ़ गया l जो Phone पहले से ही महंगा था वो थोड़ा और भी महंगा हो गया l
और उसके ऊपर सरकार ने
3. Apple का Brand Value
“वो जो कहावत है की “किसी को इतना भी सर पर मत चढ़ाओ की वो सर पे मूत दे”
ये बात सच हो गया पूरी दुनिया में l कुछ ही समय मैं पूरी दुनिया में Apple iPhone इतना लोकप्रिय हो गया की उससे Apple Company को उस लोकप्रियता को वो अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने लगा l
Apple iPhone को लोग अपना अमीर होने का प्रतीक मानने लगे और अपनी अमीरी दिखाने के लिए iPhone ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदने लगेl इसलिए Apple अपनी हर एक नई iPhone को पिछले iPhone से ज्यादा महंगा कीमत के साथ Launch करता है l
बहुत सारी उद्योग विशेषज्ञ के मानना है की Apple Company अपने हर एक Product में 500% का मुनाफा कमाता है lजब लोग बेवकूफ की तरह अपनी अमीरी दिखाने के लिए जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर ही रहें है तो Company तो लाभ उठाएगा ना ..
क्या भविष्य में iPhone अथवा Apple की कोई भी सामान भारत में सस्ता होगा? जी हां … शायद Apple Company को हमारे आसमान छूती महंगाई के बारे में एहसास हो गया है और इस लिए भारत में बहुत जल्द ही वो अपना Factory बसाने के लिए तैयार हो गया है l
ये बताया जा रहा है कि America और China में वाणिज्यिक जंग छेड़ने के वजह से China में जो Factory है उसको हटा कर भारत में वो Factory बसाने के लिए Apple Company ने भारत सरकार से अनुमति मांगा है l
और Apple के जो Third Party Supplier है Foxconn Company वो 100 करोड़ की निवेश करने के लिए तैयार हो चुका है भारत में Factory बसाने के लिएl इसलिए संभावना बहुत है की भविष्य में iPhone और Apple की सारी चीज सस्ता हो जायेगा अगर भारत में Apple अपना Factory बना देगा l
निष्कर्ष (iPhone Kya Hai?)
तो दोस्तों हम आशा करते हैं की इस “Apple iPhone Kya Hai? और इतना महंगा क्यों होता है?” Post के द्वारा Apple और iPhone की महंगाई के बारे में कुछ जानकारी मिल गया होगा आप को। अगर ये पोस्ट पसंद आया तो Comment करके जरूर बताएं। धन्यबाद।