ईमेल क्या है? ईमेल आईडी कैसे बनाएं? ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे

पहले के समय में लोग संवाद भेजने के लिए किसी पत्र या कागज का इस्तेमाल करते थे, 1970 के दशक में पत्रों और टेलीग्राम के युग के दौरान तेजी से संचार करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक संचार का आविष्कार किया गया जिसे ईमेल कहाँ जाता है। इसको ईमेल इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह किसी व्यक्ति या सिस्टम को भेजी जाने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है, और सामान्य मेल के विपरीत, इसके लिए भौतिक पत्र या कागज की आवश्यकता नहीं होती है।

ईमेल भेजने के लिए आपको डाक सेवा और पते के बजाय, एक ईमेल एड्रेस और एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। ये भेजने के बाद तुरंत कुछ मिंटो में पहुँच जाता है। तो आइये जानते है विस्तार में की ईमेल क्या है? ईमेल आईडी कैसे बनाएं? ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे? ईमेल आईडी से जुडी पूरी जानकारी।

ईमेल क्या है?

जब कोई पत्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाता है तो उसे ईमेल कहा जाता है। पुराने ज़माने में पत्र लिखकर डाक के माध्यम से पत्र पहुंचाया जाता था जिसमें पत्र समय पर ना मिलने और पत्र गुम होने का खतरा होता था, अब ईमेल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पत्र पहुंचाया जाता है।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं? Email ID Kaise Banaye?

Email ID बनाने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का पालन करें – 

  • सबसे पहले अपने फोन में Gmail ऐप को ओपन करे
  • फिर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें
  • अब गूगल पर क्लिक करें।
  • अब अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डाले।
  • अब आप अपनी सुविधानुसार एक ईमेल आईडी बना सकते है।
  • अब आपसे एक पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा।
  • आप अपनी सुविधानुसार एक पासवर्ड बनाए और उसे कन्फर्म कर ले।
  • इस प्रकार आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड बन जाता है।

ईमेल का आविष्कार किसने किया है?

ईमेल का आविष्कार मुंबई के जन्मे शिवा अय्यादुराई ने किया, जब ये 14साल के थे1978 में इन्होंने एक कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया ,जिसमें इनबॉक्स,आउटबॉक्स, फ़ोल्डर,मेमो आदि थे।अमेरिकी सरकार ने 30अगस्त 1982 को अधिकारिक रूप से इनको ईमेल के खोजकर्ता के रूप में कॉपीराइट दे दिया।

जब ये 7 वर्ष के थे तो वे अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए,14वर्ष में वे कंप्यूटर प्रोग्राम के अध्ययन के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के कोरेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैथमेटिकल सर्विस के स्पेशल समर प्रोग्राम में हिस्सा लिया, ग्रेजुएशन के लिए न्यूजर्सी में स्थित लिविंगस्टन हाई स्कूल गए यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसन व डेंसिटी के लिए अध्ययन करते समय इन्होंने ईमेल के बारे में जाना।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं

हालांकि @ का आविष्कार टॉमलिंसन ने किया।

ईमेल की आवश्यकता क्यों है?

  • जैसा कि आपको पता है आजकल सारे कार्य ऑनलाइन होते है जैसे कि अगर आपको सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना है तो आपको ईमेल की आवश्यकता होगी बिना ईमेल के आप अकाउंट नहीं बना सकते है।
  • मोबाइल कनेक्शन लेना है तो आपको ईमेल चाहिए।
  • अगर आपको ट्रेन या बस की टिकट की बुकिंग करनी है तो आपको ईमेल चाहिए।
  • ईमेल के माध्यम से संपर्क बनता है।
  • अगर आपको स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको ईमेल चाहिए।

अगर आप अपना ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे?

अगर आपने ईमेल का पासवर्ड बनाते समय अपने पासवर्ड को क्रोम ब्राउजर में सेव किया है तो आपको पासवर्ड क्रोम ब्राउजर में मिल जाएगा।

लेकिन अगर आपने पासवर्ड सेव नहीं किया है तो –

  • जब आप अपनी ईमेल आईडी डालते है तो आपसे आपका पासवर्ड पूछा जाता है अब आपको Forgot Password पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको आपसे लास्ट पासवर्ड पूछा जाएगा मतलब की आपने अब तक जितने भी पासवर्ड का उपयोग किया है उनमें से अगर आपको कोई याद है तो आप डाल सकते है और Next पर जाए। और अगर नहीं याद है तो Any Other Way पर क्लिक करें।
  • अब आपसे आपके मोबाइल नबर जिसके लास्ट 2 अंक आपको दिखाए जाएंगे वो मोबाइल नंबर आपको देने है और Next पर क्लिक करना है और नहीं याद है तो Any Other Way पर क्लिक करना है। 
  • अब आपसे एक रिकवरी ईमेल आईडी मांगी जाएगी अगर आपके पास है तो आपका पासवर्ड रिकवर हो जाएगा नहीं है तो
  •  जीमेल टीम आपसे ऐसी ईमेल आईडी लेंगे जिससे वो आपसे संपर्क कर सके और आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे ।
  • इन उपर लिखे तरीकों में से आप किसी भी तरीके का उपयोग करके अपना ईमेल पासवर्ड रिकवर कर सकते है।

अगर आप अपना ईमेल आईडी भूल गए हैं तो अपने मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे?

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करना है उसके बाद उसमें सर्च करना है gmail.com
  • Gmail.com पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका इमेल आईडी पूछा जाएगा अगर आपको अपना ईमेल आईडी याद नहीं है तो आप फ़ॉरगोट ईमेल पर क्लिक करें 
  • उसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालना है जिस पर आपने ईमेल आईडी बनाया है।
  • अपना नाम पूछा जाएगा 
  • आपके फोन पर गूगल की तरफ से एक वेरिफिकेशन कोड भेजने के लिए कहा जाएगा आपको सेंड पर क्लिक करना है
  • अब आपको जो आपके फोन पर कोड भेजा गया है 6 अंकों का उसे डालना है।
  • फिर जब आप Next पर क्लिक करेंगे आपका ईमेल आईडी आपको मिल जाएगा।

ईमेल कैसे भेजे?

  • सबसे पहले Gmail App पर जाए।
  • फिर Compose पर क्लिक करें
  • फिर अपना मेसेज लिखे और जिसको भेजना है उसके ईमेल आईडी पर मेसेज भेज दे।

निष्कर्ष – ईमेल क्या है? ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

आशा करते है कि यह पोस्ट आप के लिए मददगार रहा होगा। और आशा है कि अब आप ईमेल क्या है? ईमेल आईडी कैसे बनाएं? ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे? ईमेल आईडी से जुडी पूरी जानकारी जान गए होंगे। हम आपके सुझावों और योगदान की सराहना करते हैं। अपनी सुझाव देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताइये। शुक्रिया!

FAQs

ईमेल के क्या लाभ है?

ईमेल के माध्यम से आप किसी दस्तावेज /फाइल का, आदान प्रदान कर सकते है बहुत आसानी से

ईमेल की सीमा क्या है?

आप एक ईमेल से अधिकतम 500 व्यक्तियों को संबोधित कर सकते हैं।

ईमेल की हानि क्या है?

आपकी ईमेल अगर लीक हो जाती है तो अगर आपको कोई व्यक्तिगत जानकारी उसमे है तो वो भी लीक हो सकती है।

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x