भारत के प्रधानमंत्री की सूची । प्रधानमंत्री नियुक्त कैसे होते हैं?

नमस्कार दोस्तों, सबको पता ही होगा की देश चलाने मैं प्रधानमंत्री की भूमिका ही सबसे ज्यादा होता है। भारत की बात करें तो राष्ट्रपति तो देश के नाममात्र मुखिया होते हैं जबकि प्रधानमंत्री ही सरकार का कार्यकारी प्रमुख होते हैं। तो आज हम जानेंगे की हमारे प्रधानमंत्री नियुक्त कैसे होते हैं? अब तक के भारत के प्रधानमंत्री की सूची और प्रधानमंत्री के काम क्या क्या होता हैं। 

भारत के प्रधानमंत्री नियुक्त कैसे होते हैं?

प्रधानमंत्री पद के लिए कोई मतदान नहीं होता ।भारतीय संविधान की Article 75 के अनुसार प्रधानमंत्री को सिर्फ देश की राष्ट्रपती ही नियुक्त कर सकते हैं । पर ऐसा नहीं है की राष्ट्रपती को जो भी पसंद हो उनको प्रधानमंत्री बना दें ।  

संसद मैं जिस राजनीतिक दल का सदस्यता मैं बहुमत होता है उनको ही प्रधानमंत्री के पद में नियुक्त किया जाता है। 

प्रधानमंत्री बनने की योग्यता क्या है?

भारत के संविधान के Article 84 के अनुसार, एक व्यक्ति के पास प्रधानमंत्री बनने की योग्यता निम्नलिखित पात्रता मानदंड होने चाहिए-

  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • वह लोकसभा या राज्य सभा का सदस्य होना चाहिए। यदि प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया व्यक्ति चयन के समय न तो लोकसभा का सदस्य है और न ही राज्यसभा का, तो उसे 6 महीने के अंदर किसी भी सदन का सदस्य बनना होगा।
  • यदि वह लोकसभा का सदस्य है या राज्य सभा का सदस्य है तो उसकी उम्र 25 वर्ष से अधिक या 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • वह व्यक्ति भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन या किसी स्थानीय या अन्य प्राधिकरण के अधीन किसी भी उक्त सरकार के नियंत्रण के अधीन लाभ का कोई पद धारण नहीं करेगा। यदि उनके पास एक है, तो उन्हें या तो इसे छोड़ देना चाहिए या इसके पूरा होने के बाद शामिल हो जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री के शक्ति क्या क्या होते हैं?

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के सामने उनकी दल के सदस्यों का नाम प्रसताब देते हैं उनकी मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए।
  • प्रधानमंत्री ही अपने मंत्रिमंडल में काम बांटते हैं और मंत्रिमंडल में फेरबदल भी कर सकते हैं । 
  • प्रधानमंत्री अपनी बैठकों की अध्यक्षता करते हैं और उसमे लिए गए निर्णयों मैं बदलाब भी करते हैं । 
  • वो कैबिनेट में मंत्रियों का कामकाज को नियंत्रण और निर्देशन करते हैं । 
  • प्रधानमांत्रि कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और राष्ट्रपति को अपने मंत्रिमंडल भंग करने की ,लोक सभा भंग करने की और नए चुनाव करने का सुझाव दे सकते हैं । 

(अगर कभी प्रधानमंत्री इस्तीफा दे देते हैं अथवा कार्यकाल मैं ही उनका निधन हो जाता है तो मंत्रिमंडल काम करना बंद हो जाता है और स्वतः ही भंग हो जाता है । )

प्रधानमंत्री के शक्ति(Power) संसद में क्या क्या होता है?

संसद_भवन
  1. प्रधानमंत्री ही ही देश की बिदेश नीति को तय करते हैं । 
  2. प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के वक्ता होते हैं । 
  3. प्रधानमंत्री सत्ता में होने वाले दल का नेतृत्व धारी होते हैं । 
  4. प्रधानमंत्री नीति आयोग रस्त्रीय बिकास परिषद , रस्त्रीय एकता परिसद , अंतर-राज्य परिसद और जल ससंसाधन परिसद के अध्यक्ष होते हैं । 
  5. आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री राजनीतिक स्तर पर आपदा दल के प्रमुख होते हैं । 
  6. प्रधानमंत्री देश की समस्त प्रति रक्षा बाहिनी के राजनैतिक मुखिया होते हैं । 

भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच संपर्क

Article 74 के अनुसार,

  •  प्रधानमंत्री देश राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मामलों में राष्ट्रपति को सलाह दे सकते हैं। 

ऐसे परिस्थिती  अगर कभी आए तो मंत्रियों का एक मंत्रिमंडल होगा जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री करेंगे और उस मंत्रिमंडल में जो निर्णय आएगा वो राष्ट्रपति को मानना अनिवार्य है पर रस्त्रपती उस निर्णय को पुनर्विचार करने के लिए सुझाव दे सकते हैं । 

Article 75 के अनुसार,

  •  प्रधानमंत्री के नियुक्ति देश की रस्त्रपती के द्वारा ही की जाएगी और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति भी उनके द्वारा प्रधानमंत्री के सलाह के आधार पर किया जाएगी । 
  • किसी भी मंत्री राष्ट्रपति के मर्जी  तक ही अपने कार्यालय का फायदा उठा सकते हैं । 
  • मंत्रियों का मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से भारत की संसद के प्रति उत्तरदायी होंगे । 

प्रधानमंत्री के कर्तव्य :-

  1. मंत्रिमंडल के मंत्रियों द्वारा किये गए सभी कार्यों का विवरण राष्ट्रपति को देना। 
  2. राष्ट्रपति को  आपातकालीन स्तिती , बिदेश नीति और अत्याबस्यक मामलें के वारे मैं जानकारी देना। 
  1. रस्त्रपती को सरकार और Union के काम की जानकारी देना। 

भारत के प्रधानमंत्री की सूची

भारत-के-प्रधानमंत्री-की-सूचीBharat-Ke-Pradhanmantri-Ki-List

क्या आपको पता है की भारत के अब तक १५ प्रधानमंत्री हो चुके है, तो आइये देखते है भारत के प्रधानमंत्री की सूची

सं.नामकार्यकाल आरंभकार्यकाल समाप्तराजनैतिक दल
01जवाहरलाल नेहरू15 अगस्त, 194727 मई, 1964भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
02गुलजारीलाल नंदा*27 मई, 19649 जून, 1964भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
03लालबहादुर शास्त्री9 जून, 196411 जनवरी, 1966भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
02गुलजारीलाल नंदा*11 जनवरी, 196624 जनवरी, 1966भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
04इन्दिरा गान्धी24 जनवरी, 196624 मार्च, 1977भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
05मोरारजी देसाई24 मार्च, 197728 जुलाई, 1979जनता पार्टी
06चौधरी चरण सिंह28 जुलाई, 197914 जनवरी, 1980जनता पार्टी
(04)इन्दिरा गान्धी14 जनवरी, 198031 अक्टूबर, 1984भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
07राजीव गान्धी31 अक्टूबर, 19842 दिसम्बर, 1989कांग्रेस आई***
08विश्वनाथ प्रताप सिंह२ दिसम्बर, 198910 नवंबर, 1990जनता दल
09चंद्रशेखर10 नवंबर, 199021 जून, 1991जनता दल
10नरसिंह राव21 जून, 199116 मई, 1996भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
11अटल बिहारी वाजपेयी16 मई, 19961 जून, 1996भारतीय जनता पार्टी
12एच डी देवगौड़ा1 जून, 199621 अप्रेल, 1997जनता दल
13इंद्रकुमार गुज़राल21 अप्रेल, 199719 मार्च, 1998जनता दल
(11)अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च, 199819 अक्टूबर, 1999भारतीय जनता पार्टी
(11)अटल बिहारी वाजपेयी19 अक्टूबर, 199922 मई, 2004भारतीय जनता पार्टी
14मनमोहन सिंह22 मई, 200422 मई, 2009भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(14)मनमोहन सिंह22 मई, 200917 मई 2014भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
15नरेन्द्र मोदी**26 मई, 2014पदस्थभारतीय जनता पार्टी

निष्कर्ष – भारत के प्रधानमंत्री की सूची

भारत की संविधान प्रस्तुत करते समय Dr. Bheem Rao Ambedkar ने भारत के प्रधानमंत्री की भूमिका को एक पदाधिकारी रूप में वर्णन किया था जिसकी शक्ति की तुलना United State of America की राष्ट्रपति से किया जा सकता है। 

तो दोस्तों अगर ये “प्रधानमंत्री नियुक्त कैसे होते हैं? अब तक के भारत के प्रधानमंत्री की सूची और प्रधानमंत्री के काम क्या क्या होता हैं “ पोस्ट आप के मददगार रहा तो Comment कर के जरूर बताएं, ताकि हम आपके लिए ऐसे नए नए जानकारी देने वाला पोस्ट लातें रहें, धन्यवाद। 

FAQs

  1. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

    साधारणतः, प्रधानमन्त्री को संसदीय आम चुनाव के परिणाम के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।

  2. नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं?

    नरेंद्र मोदी भारत के १५ वे(15) प्रधानमंत्री हैं

  3. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का नाम?

    भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का नाम जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) थे

  4. प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है?

    भारतीय प्रधानमंत्री को संसद द्वारा निर्धारित बेतन भत्ते भारत के संचित निधि से प्राप्त होते हैं

 Mahatma Gandhi Biography in Hindi | महात्मा गांधी जीवनी | Mahatma Gandhi Short Biography

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x