5G Phone Under 15000, ₹15000 के अंदर Best Smartphones | ₹15000 के अंदर खरीदने के लिए Best 5G Smartphones

आप को तो पता है की अब दुनिया में 5G का उपयोग होना शुरू हो चुका है पर हमारे देश भारत मैं भी जल्दी ही 5G का नेटवर्क आएगा इसलिए बहुत सारी Mobile Company भारत में अपना 5G मोबाइल Launch करना शुरू कर दिए हैं । बहुत लोगों को लगता होगा कि 5G Mobile बहोत महंगा होगा पर ऐसा नहीं है । अगर आप भी 4G से ऊपर  उठ कर 5G mobile चलना चाहते हैं  तो हम आप को 5G Phone Under 15000, ₹15000 के अंदर Best Smartphones के बारे में बताएंगे l

₹15000 के अंदर Best Smartphones की लिस्ट (Best 5G Phone Under 15000)

1. Realme Narzo 30 Pro Best 5G Phone Under 15000

₹15000 के अंदर Best Smartphones, Realme Narzo 30 Pro 5G

Realme का ये Phone अब बाजार में आ गया है और Best 5g Phone Under 15000 में से एक है l

इसका कीमत 13,400 है और इसको आप Flipkart से खरीद सकते हैं l

इस Phone की Specifications के वारें में बात करें तो :

  • इसमें MediaTek Dimensity 800U Octa Core Processor है जो बहत ही दमदार है l
  • इसमें 6.5 Inch ka 1080×2400 pixel वाला एक Full HD+ Display दिया गया है जिसका Refresh Rate 120Hz का है l
  • ये Phone में RAM 6GB और ROM 64GB का है।
  • Camera की बात करें तो ये Phone में 48MP+8MP+2MP का Triple Camera Setup है और 16MP का एक Front Camera है l
  • ये फोन Latest Android 10 में आता है l
  • इसमें 5000mAh की बड़ी Battery के साथ साथ 30W का Fast Charging का भी Support दिया है l

अगर आप Game खेलने की शौकीन है तो ये Phone आपके लिए बेहतर रहेगा क्यों की इसमें अच्छे Processor के साथ अच्छी Power Backup मिलता है l

2. Xiaomi Redmi Note-9, Best 5G Mobile Under 15000

Redmi Note 9 Mobile Front and Back

आप को तो पता ही है कि Redmi कम दाम में बहुत ही अच्छा Mobile बनाता और बेचता है ,तो ये Company अपना नया 5G Phone का विवरण की घोषणा कर दिया है और बताया जा रहा है की ये Phone इस साल August की महीने मैं Official Launch होगा और इसके दाम ₹14,590 होगा l ये भी ₹15000 के अंदर Best Smartphones में एक हैl

इस Phone की की Specs की संक्षिप्त विवरण की बात करें तो :-

  • इस फोन में Mediatek का नया Processor MediaTek Dimensity 800 MT6873V पड़ा है जो आज की जमाने में एक बहुत ही अच्छा और दमदार Processor है l
  • जिनको Camera की शौक है उनके लिए भी ये फोन बहुत अच्छा रहेगा क्यों की इसमें 48MP+8MP+2MP का Rear Camera दिया गया है और 13MP का Front Camera दिया गया है l
  • इसमें RAM 6 GB का है और 128 GB का Internal Memory दिया है l
  • इसमें 5000Mah की बड़ी Battery भी है जो बहुत लंबा वक्त तक चलेगा l
  • इसमें 6.53 Inch का एक बड़ा Display दिया गया है जो 1080 x 2340 Pixels का एक IPS LCD Full HD+ Display है l 
  •  और सब से बड़ी बात ये एक 5G Phone है l

अगर आप Redmi Phone की फैन हैं तो August तक इंतजार करने के बाद यहां Phone खरीद सकते हैं l

3. Realme-8, Best 5G Phone Under 15000

Realme 8 Front Back

Realme भी आज भारत में एक जाना माना Mobile Company है और ये भी कम दाम में अच्छा Mobile बेचने के लिए परिचित है l इसका नया 5G Phone अब भारत में आ चुका है और इसके 3 विकल्प में उपलब्ध है 4/64, 4/128 और 8/128 l

जो इसका Base Variant है 4GB/64GB उसका कीमत ₹13,999 है और इसको आप Flipkart से खरीद सकते हैं l 

इस Phone Ki कुछ विशेष विवरण की बात करें तो :-

  • इसमें भी MediaTek Dimensity 700 MT6833 Processor का उपयोग किया गया है जो बहुत ही शक्तिशाली है l
  • इसमें 4/64 और 4/128 दोनो के ही विकल्प है l
  • इसमें 48MP+2MP+2MP का Rear Camera और 16 MP का Front Camera दिया गया है l
  • इसमें 6.5 Inch का बड़ा Display दिया गया है जो 1080×2400 Pixel का एक Full HD+ Display है l
  • 5000mAh की बड़ी Battery के साथ 18W का Quick Charge भी दिया गया है l
  • इसमें Fingerprint Sensor भी दिया गया है Phone को सुरक्षित रखने के लिए l

अगर आप Realme Brand का Fan हैं और 5G का मजा लेना चाहते हैं तो इस Phone आप के लिए बेहतर होगा l

4. Vivo IQOO U3x Best 5g Phone Under 15000

iqoo-u3x-back

Vivo भी एक बड़ी Phone Company है भारत में और 5G Phone की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना नया 5G Phone Vivo iQOO U3x का Launch इस साल June 30 तारीख में करने वाला है । और इसके खास बिबरणी की घोषणा कर दिया है l 

Official Launch के बाद इस Phone को आप Flipkart पर खरीद सकते हैं और इसका कीमत लगभग ₹13,890 बताया जा रहा है l ये Phone Best 5g Phone Under 15,000 तक मोबाइल 5g के अंदर Best Smartphones में सबसे सस्ता Phone में से एक हैl

इस Phone की कुछ खास बीबरण की बात करें तौ :-

  • इसमें 13 Mega Pixel Wide Angle Primary Camera और 2MP Depth Camera का Rear Camera Setup दिया गया जिसमें @30 FPS Full HD का Video Recording हो सकता है l इसके साथ साथ 8MP का Front Camera भी है और ये भी @30 FPS Full HD का Video Recording करने की काबिलियत रखता है l
  • इसमें 5000 mAh की बड़ी Battery के साथ 18W Fast Charging दिया गया है को बहुत लंबे वक्त तक टिकेगा और बहुत ही कम समय मैं Charge भी हो जायेगा l
  • अगर Display की बात करें तो इसमें भी एक 1080×2408 pixel की एक Full HD+ Display है जो 6.58 Inch बड़ी है l
  • ये Phone 6/64 और 6/128 दोनो ही विकल्प मैं आता है l

अगर आप Vivo की Fan है और नया 5G Phone लेना चाहते हैं तो आप इस Phone की बारें में सोच सकते हैं l

5. Realme V3 Best 5g Phone Under 15000

Realme V3 Front & Back

बाजार मैं Realme अपना एक और Phone लाने वाला है जिसका नाम Realme V3 है । ये Phone मध्यम स्तर की Price Range मैं आ रहा है जिसका आनुमानिक दाम ₹10,690 बताया जा रहा है । 

Official Launch के बाद इसको आप Flipkart पर खरीद सकते हैं l

इस Phone की कुछ खास Specs के बारे में बात करें तो:-

  • ये Phone मैं Processor पड़ा है Mediatek Dimensity 720 MT6853  जो की एक Octa Core Processor है । 
  • इस Phone  6/64 और 6/128 दोनों ही बिकल्प मैं आने वाला है 
  • इस Phone मैं 6.52 Inch का एक बड़ा Bezel -Less With Water Drop Notch Display है जो एक 720 1500 Pixel का HD+ Display है । 
  • ये phone मैं 13MP+2MP+2MP का एक Rear Camera Setup है जिसपे 4k @30 FPS का Video Shoot हो सकता है । इसके साथ 8MP का एक Wide Angle Lens वाला Front Camera है जिसमे Full Hd @30 fps Video shoot हो सकता है ।
  • ईसमे 5000 mAh वाला बड़ा Battery है और उसके साथ 18W का Fast Charging भी दिया है ।

अगर आप का Budget थोड़ा कम है और 5G का खरीदना चाहते हैं तौ इस फोन के बारे मैं सोच सकते हैं । 

6. Realme Q2 Best 5g Phone Under 15000

Realme Q2 Pro

5G phone की बाजार में Realme ही सबसे ज्यादा Smartphone Launch किया है या करने वाला है हमारे देश में और उनमें से एक Realme Q2 भी है l इस फोन की सारी बिबरणी तो अभी तक company ने नहीं बताया पर जो मुख्य विवरण है इसकी घोषणा हो चुका है l

बताया जा रहा है की ये Phone इस साल June को महीने में Official Launch होगा और इसका दाम ₹14,290 होगा l

इस Phone की कुछ खास Specs की बात करें तो:-

  • इसमें MediaTek Diimensity 800 है जो एक Octa Core Processor है l
  • ये Phone 4/128 की ही विकल्प से आता है जिसमे 4GB का RAM और 128GB का ROM है l
  • इसमें 6.5 Inch का एक IPS LCD Full HD Display है जिसका Resolution 1080×2400 Pixel है l
  • Camera की बात करें तो इसमें 48 MP Wide Angle Primary Camera+8 MP Ultra-Wide Angle Camera+2 MP Macro Camera का Tripal Camera Setup है जिसमे 4k @30 fps का Video Shooting हो सकता है l
  • Front Camera मैं 16MP Wide Angle Lens है जिसमे Full HD @30 FPS Video Recording हो सकता है l
  • ये Phone मैं 5000 mAh की Battery है जो 30W का Fast Charging Support करता है l बड़ी Battery बहुत वक्त तक चलेगा और बहत ही जल्दी मैं चार्ज भी हो जायेगा l

तो ये सब है इस Phone की कुछ खास Specs l अगर आप को Phone में अच्छी Performance चाहिए और उसके साथ जल्दी Charge होने वाला बड़ा Battery चाहिए तो ये Phone आपको जरूर पसंद आएगा l

5g phone under 15000 की लिस्ट

₹15000 के अंदर Best Smartphones की लिस्ट Seller Price
Realme Narzo 30 Pro 5G Amazon/Flipkart ₹ 13,499
Xiaomi Redmi Note-9, 5G Amazon/Flipkart ₹ 13,999
Realme 8 5G Amazon/Flipkart ₹ 16,999
Vivo IQOO U3x Flipkart N/A
Realme V3 Flipkart ₹ 10,690
Realme q2 5g Amazon ₹ 14,290

निस्कर्ष

तो दोस्तों आज हम ₹15000 के अंदर Best Smartphones ( Best 5G Phone Under 15000) या उसके आसपास कीमत तक मिलने वाला कुछ Smartphones Ke वारें में आप को बताए तो आशा करता हूँ की अगर आप 15,000 तक मोबाइल 5g की Price Range में एक 5G Phone खरीदने की सोच रहें हैं तो ये पोस्ट आप के लिए महत्वपूर्ण रहेगा l

Read:- iPhone Kya Hai और Apple iPhone इतना महंगा क्यों होता है?

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x