बेस्ट मोबाइल फोंस फॉर गेमिंग | गेम्स खेलने के लिए सबसे बढ़िया मोबाइल फोंस लिस्ट | Best Gaming Phone List

सभीं को मेरा नमस्कार, Smartphone जब से आया है तब से Mobile Gaming का लोकप्रियता बहत बढ़ गया है। अब अच्छे अच्छे Games खेलने के लिए Video Game parlour नहीं जाना पड़ता और महंगे महंगे Gaming consoles और Gaming PC नहीं खरीदना पड़ता क्यों की आजकल Mobile में ही इतने अच्छे अच्छे मोबाइल Phone Games आ गए हैं Gaming consoles अथवा Gaming Computer की कोई जरूरत ही नही। 

और इस Covid 19 के दौरान बहत लोग घर में बंद पड़े हैं इस लिए Mobile Gaming का मांग और भी बढ़ गया और बहत सारे बड़े बड़े Game कंपनी अपने Games को Mobile पे भी Launch कर दिए। 

पर अच्छे से Game खेलने के लिए भी आपके Phone उस लायक का होना चाहिए। ऐसा नहीं है की सिर्फ अच्छे Phones पे ही Game खेल सकते हैं पर जो Gaming के लिए Phones बने होते हैं उनमें Games खेलने मैं कुछ अलग ही मजा आता है। 

खबर आ रहा है भारत मैं PUBG Mobile का नया Version Launch होने वाला है इसके लिए Mobile Gamers में उत्साह बढ़ गया है और इसकी वजह से Gaming Phone की मांग और भी बढ़ गया है। 

तो आज हम जानेंगे बेस्ट मोबाइल फोंस फॉर गेमिंग के बारे में, मतलब कौन सा फ़ोन गेमिंग के लिए अच्छा होता है। 

और पढ़ें: 15000 के अंदर Best Smartphones

Gaming Phone में किस किस वैशिष्टय होना आवश्यक है?

  1. अच्छा Processor

Game खेलने लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है Processor। अगर आपके Phone पे एक शक्तिशाली Processor दिया गया है तो Mobile के किसी भी Game आप बहत अच्छी तरीके से खेल सकते हैं। 

आजकल के समय Games को अच्छी तरह से खेलने के आप के Phone में कम से कम Snapdragon 720G , MediaTek Dimensity 800 और Exynos 9611 होना चाहिए। 

इससे कम Processor वाला Phones पे भी Games खेल सकते हैं पर शायद आप को Games में थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़े। 

  1. GPU

GPU Smartphones के Graphics Card होते हैं। एक अच्छा GPU होने से Game का जो Graphics होता है वो ज्यादा अच्छी तरह से दिखता है और Performance को ज्यादा बेहतर बनाता है। 

PUBG,Call of Duty Mobile,Asphalt 9 जैसे High Graphic Games को अच्छे से खेलने के लिए उच्च कोटि की GPU होना अनिवार्य होता है। 

उस तरह की Games खेलने के लिए आपकी Phone पे कम से कम Adreno 618 या Mali-G76 या उससे ऊपर का GPU होना चाहिए। 

  1. RAM

High Graphic Games खेलने के लिए RAM भी चाहिए होता है। कम से कम 4GB या उससे ऊपर RAM होने से ही Games को अच्छी तरीके से खेल सकते हैं। 

RAM के साथ साथ RAM Management अच्छा हो तो सोने पे सुहागा हो जाएगा। 

  1. Display

High Graphics Games की High Graphics को अच्छी तरह से देखने के लिए एक अच्छी Display का होना भी चाहिए। 

IPS LCD Full HD+ Display या एक Super Amoled Display से ही Games की Graphics ठीक से दिखता है। 

Display के साथ साथ Display का Refresh Rate कम से कम 90Hz हो तो ज्यादा बेहतर है। 

  1. Battery

ज्यादा देर तक टिकने वाले Battery और कम समय में Recharge होने वाले Battery से आप Games को ज्यादा समय तक खेल सकते हैं। 

कम से कम 4000 MAh Battery के साथ साथ 18 W या उससे ऊपर का Fast charging का Support होना चाहिए एक अच्छे Gaming Phone में। 

तो ये सब रहे एक अच्छे Gaming Phone का वैशिष्टय। अगर आप एक Gaming Phone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सब को अच्छे से परखें और खरीदें तो अच्छा रहेगा। 

बाजार में कुछ सबसे बेस्ट मोबाइल फोंस फॉर गेमिंग

अब तो मध्यम दाम श्रेणी के भी Gaming Phones आ गए हैं Redmi note 9 pro, Realme 7 pro, Poco X2 pro,Oneplus nord ,IN note 1 इत्यादि। पर हम सबसे बेहतर Gaming Phones की एक तालिका देंगे। 

1. Asus Rog Phone 5

Asus Rog 5 Phone

ये Phone आज तक की सबसे बेस्ट मोबाइल Gaming Phone है। 

Asus कंपनी ने इस Phone को बनाया ही है सिर्फ Gaming के लिए । हालाकी इस Phone पे बाकी का भी काम कर सकते हैं पर इस Phone का काम सिर्फ ही सिर्फ Gaming ही है। ये हर एक Gaming Phone का बाप कहलाता है। 

Gaming Experience को बेहतर बनाने के लिए इसमे Inbuilt Air Trigger दिया गया।इसके अलावा Phone के साथ साथ बहत सारे Gaming Accessories भी आते हैं जिसमे Aeroactive Cooler,RGB Case आदि सामील हैं। 

Asus Rog Phone 5 Phone Specification 

Specification: 
Screen Size:6.78 inch 144 Hz Super AMOLED FHD+ Display
Rear Camera:64+13 + 5 MP Triple Rear Camera
Front Camera:24 MP
RAM:8/16 GB RAM
Storage:128/256
Battery:6000 mAh
Operating system:Android 11
Processor:Snapdragon 888 Processor 

इस Phone की कीमत 49,999₹ से शुरू होता है है और इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं। 

Asus Rog Phone 5 Price in India 49,999

2. Lenovo Legion Phone Duel 2

Lenovo legion phone

Lenovo का उए Latest Gaming Phone है जो Asus ROG Phone 5 को कड़ी टक्कर देता है। 

ये Phone मैं 2 Cooling Fan लगा है हैं जो एक Vapor Chamber के साथ जुड़े हुए हैं। इसके मदद से आप एक High Graphics वाला Game बहत लंबे समय तक खेल सकते हैं Phone बिना गरम हुए।

इस Phone पे आप टोटल 8 Triggers पाएंगे जिसमे 4 Ultrasonic Shoulder Key , 2 Rear Capacitive Touchpoints और 2 TouchPoint Display के साथ जुड़े हुए सामील हैं। 

Lenovo Legion Phone Duel 2 Specification 

Specification: 
Screen Size:6.92 inch Super AMOLED FHD+ Display With 144 Hz Refresh Rate 
Rear Camera:64+16 MP Dual Rear Camera Setup
Front Camera:44 MP
RAM:12/16/18 GB RAM
Storage:128/256/512
Battery:5,500 mAh
Operating system:Android 11
Processor:Snapdragon 888 Processor 

इस Phone की कीमत अभी तक कंपनी के तरफ से बताया नही गया पर सूत्रों के अनुसार इस फोन का कीमत लगभग 42,190₹ से शुरू होगा। 

3. Xiaomi Black Shark 4 Pro 

Xiaomi-Black-Shark 4 pro phone

Gaming Phone की बात हो और Xiaomi का नाम ना आए ऐसा नामुमकिन है। 

Gaming Phone की Market मैं Xiaomi का Black Shark Phone का भी दबदबा रहा है और उसका जो Latest Model है Xiaomi Black Shark 4 और 4 pro,ये भी सबसे बहतरीं Gaming Phone की List मैं अपना नाम रखने मैं सफल रहा । 

Xiaomi Black Shark 4 तो बहत ही अच्छा Gaming Phone है पर उसका उपेर का Model 4 Pro उससे भी बेहतर है । 

उसका 120 W Fast 2 Charger Phone को सिर्फ 15 minutes मैं ही Full charge कर देता है ऐसा Xiaomi का कहना है। 

Xiaomi Black Shark 4 Pro का Specifications 

Specification: 
Screen Size:6.67 inch OLED  FHD+ Display with 144 Hz Refresh Rate 
Rear Camera:64+8 + 5 MP Triple Rear Camera
Front Camera:20 MP
RAM:8/12/16 GB RAM
Storage:256/512
Battery:4,500 mAh
Operating system:Android 11
Processor:Snapdragon 888 Processor 

इस Phone की कीमत अबतक कंपनी ने नही बताया पर सूत्रों के अनुसार इसके कीमत 45,000₹ के लगभग रहेगा। 

4.OnePlus 9 Pro

Oneplus 9 Pro phone

OnePlus कुछ ही साल मैं एक लोकप्रिय Smartphone Brand बन गया और उसका कारण है कम दाम पे सबसे बेहतर Software और Hardware को मिला कर एक बेहतर Phone बनाना। 

OnePlus का जो Latest Phone  है OnePlus 9 Pro इस Phone को खास Gaming के लिए नहीं बनाया गया पर इसके जो Specifications हैं उससे काफी अच्छा Gaming Experience मिलता है और इसके कारण ये बाजार मैं सबसे बेहतर Gaming Phone की List मैं अपना जगह बना पाया है। 

OnePlus 9 Pro का Specifications 

Specification: 
Screen Size:6.7 inch Amoled FHD+ Display With 120 Hz Refresh Rate
Rear Camera:40+50+8 + 2 MP Triple Rear Quad Camera
Front Camera:16 MP
RAM:8/12 GB RAM
Storage:128/256
Battery:4,500 mAh , 65W Fast Charging Support
Operating system:Android 11
Processor:Snapdragon 888 Processor 

इस Phone की कीमत 69,999₹ से शुरू होता है और इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं। 

5.Samsung Galaxy S21 

Samsung Galaxy S21 phone

Samsung का सारे Flagship Phones Gaming Phones के नाम पर नहीं बनते पर Gaming के लिए जो जो Specifications चाहिए वो सब Samsung Flagship Phone मैं दिया जाता है।इस लिए Samsung का Latest Model  Samsung Galaxy S21 भी Gaming Phones के List मैं आता है। Samsung की S21 Series का 3 Phones Launch हुआ है जिसमे Samsung S21 Ultra सबसे बेहतर है। 

Samsung S21 Ultra का Specifications 

Specification: 
Screen Size:6.8 inch Super Amoled Ultra QHD+ Display With 120Hz Refresh Rate
Rear Camera:108+10+10 + 12 MP Quad Rear Camera Set-Up
Front Camera:40 MP
RAM:8 GB RAM
Storage:128/256/612 GB Storage
Battery:5000 mAh , Fast Charging Support
Operating system:Android 11
Processor:Snapdragon 888 Processor  or Exynos 2100 Processor

इस Phone एक महंगा Phone है और इसकी कीमत लगभग 1 लाख 6 हजार से सुरु होता है और इसे आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।

6. iPhone 12 Pro Max

iphone-12-pro-max-blue phone

Best Gaming Phone के List में iPhone 12 Pro Max का रहना तो लाजमी है। 

हमेशा से ही Apple कंपनी All-rounder Phone बनाता आ रहा है जो हर एक काम के लिए Best हो। ओर जब Gaming की बात आए तो iPhone को एक Ultimate Gaming Phone कहा जाना चाहिए क्यों की इसमें जो Processor है Apple A14 Bionic दुनिया का सबसे Powerful Mobile Processor माना जाता है। ओर उसका जो Operating System होता है वो बहत ही Optimized होता है Gaming तथा दूसरे Heavy काम करने के लिए। इसका Display भी एक अत्यंत उन्नत मान की होता है दिखने मैं। 

iPhone 12 Pro Max की Specifications

Specification: 
Screen Size:6.7 inch XDR OLED FHD+ Display With 60 Hz Refresh Rate
Rear Camera:12+12 + 12 MP Triple Rear Camera Set-Up
Front Camera:12 MP
RAM:6 GB RAM
Storage:128/256/512 GB Storage
Battery:3687 mAh ,
Operating system:iOS 14

हालाकी इस Phone में Fast charging का कोई उल्लेख नहीं किया गया पर ये Phone Fast Charging को Support करता है। 

ये Phone ये List सबसे महंगा Phone है। इस Phone की कीमत भारत मैं लगभग 1.30 लाख से शुरू होता है और इसे आप Amazon और Flipkart दोनो से ही खरीद सकते हैं। 

List Of बेस्ट मोबाइल फोंस फॉर गेमिंग

बेस्ट मोबाइल फोंस फॉर गेमिंगSELLERPRICE
Asus Rog Phone 5 Flipkart49,999
Lenovo Legion Phone Duel 2 N/A42,190
Xiaomi Black Shark 4 Pro N/A 45,000
OnePlus 9 Pro Amazone69,999
Samsung Galaxy S21 Amazone/Flipkart 1,0,6000
iPhone 12 Pro Max  Amazone/Flipkart1,30,000

यह भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इन सब के अलावा भी बहत सारे अच्छे अच्छे Phones हैं जैसे की Samsung Galaxy Note 20, LG V60 ThinkQ, Xiaomi Mi 11 series आदि जिससे आप बहत अच्छी तरीके से Game खेल सकते हैं। 

सिर्फ ही सिर्फ Gaming के लिए ही Phone खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहत पैसे की जरूरत लगेगी पर अगर आप साधारण ब्याबहार वाले Phone के साथ साथ Gaming का शौकीन हैं तो कम Budget में भी एक अच्छा खासा Gaming Phone आ जायेगा। 

अगर आप Gaming Phone लेने की सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए मददगार रहेगा ये हम उम्मीद करते हैं। 

अगर ये पोस्ट बेस्ट मोबाइल फोंस फॉर गेमिंग पसंद आया तो Comments करके बताएं और आपने Gamers दोस्तों को भी Share करें धन्यवाद। 

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x